उत्तराखंड : तीर्थयात्रा के लिए पाकिस्तान जाएंगे भारत के सिख श्रद्धालु, पहली बार हिंदू यात्रियों को पाक से मिला वीजा

उत्तराखंड : तीर्थयात्रा के लिए पाकिस्तान जाएंगे भारत के सिख श्रद्धालु, पहली बार हिंदू यात्रियों को पाक से मिला वीजा
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड : तीर्थयात्रा के लिए पाकिस्तान जाएंगे भारत के सिख श्रद्धालु, पहली बार हिंदू यात्रियों को पाक से मिला वीजा


- 19 जून को देहरादून से निकलेंगे, 21 जून को पाकिस्तान में करेंगे प्रवेश

देहरादून, 18 जून (हि.स.)। देहरादून से 72 तीर्थयात्रियों का जत्था गुरुधामों के दर्शन के लिए पाकिस्तान जाएगा। देहरादून से 19 जून बुधवार की शाम यात्री अमृतसर के लिए रवाना होंगे। इस बार खास यह है कि जत्थे में सिख श्रद्धालुओं के साथ 12 हिंदू श्रद्धालु भी शामिल हैं। खास यह भी है कि पहली बार पाक से हिंदू यात्रियों को वीजा मिला है।

गुरुद्वारा दुख निवारण साहब नेहरू कॉलोनी देहरादून के महासचिव जत्थेदार सरदार रणजीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि बुधवार शाम सात बजे रेलवे स्टेशन से जत्था लाहौरी एक्सप्रेस से रवाना होगा। 21 जून को दल अमृतसर से पाकिस्तान में प्रवेश करेगा। पाकिस्तान जाने के बाद वहां गुरुद्वारा पंजा साहब, गुरुद्वारा करतारपुर साहब, गुरुद्वारा डेरा साहब (लाहौर), गुरुद्वारा सच्चा सौदा, गुरुद्वारा रोड़ी साहब के दर्शन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 30 जून को जत्था वापस अमृतसर आ जाएगा। एक जुलाई को लाहौरी एक्सप्रेस से वापस देहरादून पहुंचेंगे। रणजीत सिंह ने बताया कि वो लगातार दो दशकों से यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संगत में शामिल सभी यात्री पहली बार पाकिस्तान जा रहे हैं। देहरादून से पहली बार दल में 12 हिंदू यात्री भी शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार पाकिस्तान ने सभी श्रद्धालुओं को वीजा दिया है। पहले हिंदू यात्रियों को वीजा नहीं मिलता था। गुरुधाम के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। दल में अधिकांश बुजुर्ग श्रद्धालु शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story