मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए छात्राओं का चयन
नैनीताल, 30 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल के मोहन लाल बाल विद्या मंदिर की कक्षा 12 की छात्रा श्रीद्धि बिष्ट, कक्षा 9 की छात्रा लावण्या रावत, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल की छात्रा हिमानी कार्की डीएसबी परिसर की छात्रा निधि नेगी का चयन मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के लिए बैडमिंटन में और हिमानी का चयन बास्केटबॉल के लिए हो गया है। बताया गया है कि इस योजना के लिए चयन दो चरणों में, जिला स्तर पर विभिन्न बैटरी टेस्ट और स्किल टेस्ट को पार कर प्रत्येक आयु वर्ग और प्रत्योक खेल वर्ग केवल शीर्ष 2 खिलाड़ियों को चुना जाता है।
श्रीद्धि, लावण्या और निधि विगत 2 वर्षों से डीएसए बेडमिंटन हॉल में कोच गौरव नयाल से और हिमानी कोच विनोद कनारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। बच्चों की इस सफलता पर डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, सचिव वीरेंद्र शाह और बास्केटबॉल सचिव हरीश जोशी ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।