17 अगस्त को निकलेगी श्रीटपकेश्वर शोभायात्रा, जान लें देहरादून शहर का यातायात प्लान वरना झेलनी होगी परेशानी

WhatsApp Channel Join Now
17 अगस्त को निकलेगी श्रीटपकेश्वर शोभायात्रा, जान लें देहरादून शहर का यातायात प्लान वरना झेलनी होगी परेशानी


देहरादून, 16 अगस्त (हि.स.)। 17 अगस्त को सुबह 10 बजे से शिवाजी धर्मशाला से श्रीटपकेश्वर शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने यातायात सुचारू बनाने के लिए रूट डायवर्जन किया है। ऐसे में घर से निकलने से पहले देहरादून शहर का यातायात प्लान जान लें वरना समय की बर्बादी के साथ परेशानी का भी सामना करना पड़ेगा।

पुलिस ने अपील की है कि शोभायात्रा के दौरान सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक किसी भी असुविधा से बचने के लिए शोभायात्रा के मार्गों सहारनपुर रोड, घंटाघर, चकराता रोड, बल्लूपुर से घंटाघर आदि का प्रयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक व डायवर्जन मार्गों का प्रयोग करें। शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, पल्टन बाजार, घंटाघर, बिंदाल, कैंट क्षेत्र, डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट चौक से होकर टपकेश्वर बाजार मंदिर पर जाकर समाप्त होगी।

यह है यातायात प्लान

शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से प्रस्थान करने पर निंरजनपुर मंडी लालपुल व मातावाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। प्रिंस चौक रेलवे स्टेशन से आने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा जाएगा। गऊ घाट कट से आवश्यकतानुसार मातावाला बाग की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने से पूर्व बल्लीवाला व लक्ष्मण चौक से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नहीं आएगा। यातायात को बल्लीवाला से कमला पैलेस की ओर व लक्ष्मण चौक से पार्क रोड की ओर भेजा जाएगा। शोभायात्रा सहारनपुर चौक से झंडा बाजार में प्रवेश करेगी। सहारनपुर चौक सामान्य होने पर सभी डायवर्जन सामान्य कर दिया जाएगा। शोभायात्रा के घंटाघर पहुंचने पर राजपुर रोड से आने वाले ट्रैफिक को ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जाएगा। बुद्धा चौक, दर्शनलाल, तहसील चौक से घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को दर्शनलाल चौक से लैंसडाउन चौक की ओर भेजा जाएगा। शोभायात्रा का अगला हिस्सा बिंदाल तिराहा पहुंचने पर बल्लुपुर से घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को बल्लुपुर चौक से आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही शोभायात्रा को रोककर घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक किशननगर चौक से घंटाघर की ओर भेजा जाएगा। शोभायात्रा पिछला हिस्सा बिंदाल पास करने पर सभी डायवर्जन सामान्य किए जाएंगे। शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस पहुंचने पर वाटिका तिराहा से आने वाला यातायात आकाशगंगा तिराहा होते हुए पोस्ट ऑफिस की ओर भेजा जाएगा व पोस्ट ऑफिस से वाटिका तिराहा जाने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा जाएगा। शोभायात्रा का पिछला हिस्सा डाकरा रोड पास करने पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा। आपातकालीन सेवा वाले वाहनों का जाने दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story