श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश पर्व पर निकली प्रभातफेरी

WhatsApp Channel Join Now
श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश पर्व पर निकली प्रभातफेरी


हल्द्वानी, 29 जुलाई (हि.स.)। सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार सुबह पांच बजे रामपुर स्थित श्रीगुरु हरिकृष्ण साहिब जी के गुरुद्वारा से प्रभातफेरी शुरू हुई। प्रभातफेरी रामपुर रोड गली नंबर आठ व नाै विष्णुपुरी, बरेली रोड होते हुए गुरुद्वारा रामपुर रोड गली नंबर छह पर सम्पन्न हुई। शबदी जत्थों के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बना।

संगत ने दुख भंजन तेरा नाम जी और ठाकुर गाइये गाइये आत्म रंग जैसे शबदों का गायन किया। संगत ने प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। अंत में मुख्य सेवादार अमरीक सिंह जी ने संगत का धन्यवाद किया।

प्रभातफेरी में रंजीत सिंह, बलजीत सिंघ, गुरचरण सिंघ, जसलिन कौर, जसनित सिंघ, गुनीत कौर, गुरप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, पुष्पिंदर कौर, कवलदीप सिंघ, मंजीत सिंघ, हरविंदर सिंघ, भुप्रीत सिंघ, रवि, प्रिंस, लकी, दलजीत सिंघ, रसनित सिंघ, इंदरपाल सिंघ, आशु, अमन,जसप्रीत सिंघ, सुरिंदर सिंघ आदि ने सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story