श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के कुलपति प्रो. जोशी सर्वश्रेष्ठ कुलपति अवार्ड से सम्मानित
ऋषिकेश, 31अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सफल क्रियान्वयन और सत्र नियमित करने के प्रयासों के लिए श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी को सर्वश्रेष्ठ कुलपति अवार्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
डीआईटी विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी को वाइस चांसलर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 तथा सत्र नियमित करने के प्रयासों के लिए दिया गया। पुरस्कार अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्धन, डीआईटी युनिवर्सिटी के चांसलर एन. रविशंकर, यू कॉस्ट के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पन्त ने प्रदान किये। इस अवसर पर कुंवर राजस्तान, प्रो. रघुराम (वीसी डीआईटी), डॉ. गुप्ता (निदेशक तकनीकी), डाॅ. डी. उनियाल, प्रो. ललित तिवारी भावना आदि उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने इस बड़ी उपलब्धि पर कहा कि उत्तराखंड के राज्य विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्यवन हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 निकाय के पाठ्यक्रम निर्धारण समिति का उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी राज्य विश्वविद्यालयों से अधिकारिक एवं व्यक्तिगत स्तर पर उनके द्वारा प्रयास किये गये हैं। प्रो. जोशी ने बताया कि उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में सत्र 2022-23 से स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू किये जाने साथ ही शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के प्रयासों के परिणामस्वरूप उन्हें यह अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने इस उपलब्धि पर पूरे विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए इसे सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया है। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कुलसचिव केआर भट्ट परीक्षा नियंत्रक प्रो. वीपी श्रीवास्तव, मुख्य वित्त अधिकारी श्री प्रवीण बडोनी, सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएलआर्य, डाॅ. हेमन्त बिष्ट, सहायक कुलसचिव देवेन्द्र सिंह, हेमराज चौहान आदि ने कुलपति जोशी को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।