श्रीदेव सुमन की धूमधाम से मनाई गई जयन्ती
ऋषिकेश, 25 मई (हि.स. )। पंडित ललित मोहन शर्मा कैम्पस, ऋषिकेश में शनिवार को श्रीदेव सुमन की जयन्ती बड़े धूम धाम से मनाई गयी।
इस अवसर पर परिसर के निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत और परिसर में उपस्थित सभी प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र नेताओं ने श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण किया।
प्रो. रावत ने कहा कि श्रीदेव सुमन का जीवन हमें साहस, बलिदान और दृढ़ संकल्प की शिक्षा देता है। उनके संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए और समाज में समानता, न्याय और स्वतंत्रता की स्थापना के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। श्रीदेव सुमन का जीवन एक प्रेरणास्रोत है। उनकी जयंती हमें यह याद दिलाती है कि उनके की ओर से दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर प्रो. सिन्हा, प्रो. अनीता तोमर, प्रो. धर्मेन्द्र तिवारी, प्रो. वीएन गुप्ता, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र संघ पदाधिकारी उपास्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।