श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस

WhatsApp Channel Join Now
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस


ऋषिकेश, 24 सितम्बर (हि.स.)। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में एनएसएस का स्थापना दिवस मनाया गया। रविवार को प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने स्वयंसेवियों को समाज सेवा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवी 15 सितम्बर से स्वच्छता पखवाड़ा मना रहे हैं, जिसका उद्देश्य वर्तमान समय मे डेंगू से समाज को बचाना है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विशेष शिविरों के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धनंजय रांगड़ ने कहा कि आज ही के दिन 24 सितम्बर 1969 कोएन एस की स्थापना हुई थी। यह दिवस हर साल 24 सितंबर को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास और चरित्र के निर्माण के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना समाज में सेवा कार्य करना है।

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य वाई.पी. त्रिपाठी, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी जयकृत रावत, जितेन्द्र , सुनील दत्त थपलियाल रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत, सोहन आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम

/रामानुज

Share this story