नरेंद्र नगर राज दरबार में बदरीनाथ धाम यात्रा को गाडू घड़ा तेल कलश के लिए तेल पिरोने की हुई रस्म
-महाराजा मनुज्येंद्र शाह गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा को राजमहल नरेंद्र नगर से श्री बदरीनाथ धाम को करेंगे रवाना
-12 मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट, प्रथम पड़ाव में ऋषिकेश पहुंचेगी तेल कलश यात्रा
ऋषिकेश, 25 अप्रैल (हि.स.)। राजमहल नरेन्द्र नगर में भगवान बदरीविशाल के अभिषेक के लिए महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह और सुहागिन महिलाओं के तिलों का तेल पिरोने की रस्म समारोह गुरुवार को विधि विधान से हो गयी। इस अवसर पर महारानी सहित महिलाओं ने पीतांबर वस्त्र धारण किया हुआ था।
ऊखल में महिलाओं ने तिलों को कूटा और फिर हाथों से तिलों का तेल पिरोकर तेल को चांदी के कलश में रखा। आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल राजमहल स्थित मां भगवती दुर्गा के मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर देवी- देवताओं का आह्वान किया।
गुरुवार की अपराह्न तेल कलश को श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधियों के सुपुर्द किया जायेगा। इसे पूजा-अर्चना के पश्चात गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा को महाराजा मनुज्येंद्र शाह राजमहल नरेंद्र नगर से बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे, जो गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा प्रथम पड़ाव मंदिर समिति के रेलवे रोड स्थित धर्मशाला ऋषिकेश पहुंचेगी।
इसके बाद शुक्रवार 26 अप्रैल प्रात: से अपराह्न तक गाडू घड़ा तेल कलश मंदिर समिति की रेलवे रोड ऋषिकेश स्थित चेलाचेतराम धर्मशाला में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रहेगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गाडू घड़ा तेल कलश के दर्शन को पहुंचेंगे। दोपहर बाद समारोह पूर्वक तेल कलश श्री शत्रुघ्न मंदिर राम झूला मुनि की रेती प्रवास को प्रस्थान होगा।
गाडू घड़ा तेल कलश के तेल पिरोने के समय राजमहल में श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, बीकेटीसी पूर्व सदस्य हरीश डिमरी, दिनेश डिमरी, पूर्व अध्यक्ष विनोद डिमरी, हर्षवर्धन डिमरी, पंचायत के सचिव भगवती डिमरी, संजय डिमरी, हरीश डिमरी,जौनी डिमरी,नवीन डिमरी, अनिल डिमरी, राजमहल के ओएसडी राजपाल जड़धारी सहित डिमरी पंचायत के सदस्य पुजारीगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
तेल कलश के देर शाम चेला चेतराम धर्मशाला ऋषिकेश पहुंचने पर दानी दाताओं की ओर से प्रसाद भंडारे की व्यवस्था की गयी है।
इस अवसर पर पूर्व सभासद हरीश तिवारी, दानीदाता गुलशन तलवार, प्रेम किशोर नौटियाल, सहित श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, प्रबंधक विशाल पंवार, प्रबंधक सोबन सिंह रावत, अन्नपूर्णा,दलबीर रमोला और श्रद्धालुजन तेल कलश की अगुवानी और स्वागत करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।