श्री बद्रीनाथ धाम में नौ अगस्त से मनायी जायेगी नर-नारायण जयंती

WhatsApp Channel Join Now
श्री बद्रीनाथ धाम में नौ अगस्त से मनायी जायेगी नर-नारायण जयंती


गोपेश्वर, 07 अगस्त (हि.स.)। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष श्रावण शुक्ल पंचमी तिथि काे नर-नारायण जयंती का आयाेजन किया जाता है। श्री बद्रीनाथ धाम में इस वर्ष भगवान नर-नारायण की जयंती नौ अगस्त और 10 अगस्त को मनायी जायेगी।

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि भगवान नर-नारायण जी के जन्माेत्सव के अवसर पर पहले दिन नौ अगस्त को श्री बद्रीनाथ मंदिर में बाल भोग के पश्चात भगवान नर-नारायण की विग्रह डोली माता मूर्ति मंदिर पहुंचेगी। अभिषेक पूजा-अर्चना के पश्चात देव डोली वापस श्री बद्रीनाथ मंदिर पहुंचेगी। उन्हाेंने बताया कि दूसरे दिन शनिवार को भगवान नर-नारायण भगवान की विग्रह मूर्तियां बद्रीविशाल के जन्मस्थल‌ लीला ढुंगी पहुंचेंगी जहां धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी रविंद्र भट्ट एवं पुजारी सुशील डिमरी भगवान नर-नारायण का अभिषेक संपन्न करेंगे। इसके पश्चात भगवान नर-नारायण श्री बद्रीनाथ धाम का भ्रमण करेंगे। इसके पश्चात भगवान नर-नारायण बद्रीनाथ मंदिर परिसर में वापस विराजमान हो जायेंगे। इसी के साथ ही श्री नर-नारायण जयंती का समापन हो जायेगा।

मान्यता है कि भगवान विष्णु के अवतार नर-नारायण ने श्री बद्रीनाथ धाम में तपस्या की तथा सहस्रकवच दैत्य के अत्याचार से मुक्त किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / सत्यवान / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story