श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट ने बदरीनाथ धाम में लगाया स्वास्थ्य शिविर
गोपेश्वर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को विजयदशमी के अवसर पर बदरीनाथ धाम में निशुल्क आई चेकअप और स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। कैंप में तीन सौ से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया।
उत्तराखंड के सचिव एसएन पांडे, महामंडलेश्वर डॉ. संतोष आनंद देव, डॉ. नरेश चौधरी ने शिविर का उद्घाटन किया। चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं ने अपनी आंखों एवं स्वास्थ्य की जांच कराते हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर लाभ उठाया।
इस अवसर पर सचिव एसएन पांडेय ने कहा कि इस समय चारधाम यात्रा पर पूरे विश्व से श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंच रहे हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्र होने के कारण यहां का मौसम ठंडा रहता है। ऐसे में श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लगाए गया स्वास्थ्य शिविर श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही लाभप्रद साबित होगा।
महामंडलेश्वर डॉ. संतोष आनंद देव ने कहा कि श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने ट्रस्ट को उत्तरकाशी, हरिद्वार के अवधूत मंडल आश्रमों में भी अपना निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर से वहां के संत एवं स्थानीय लोग को भी लाभ मिलेगा।
श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. पूनम गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य इस तीर्थ पर आने वाले श्रद्धालुओं की निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सेवा करना है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।