पार्टी के दौरान चली गोली, युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
पार्टी के दौरान चली गोली, युवक की मौत


देहरादून, 19 मई (हि.स.)। देहरादून के मेंहूंवाला माफी क्षेत्र में दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान हुई लापरवाही एक युवक की जान ले गई। रविवार देर रात हुई इस घटना में एक युवक की पिस्टल से निकली गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, अमन पुत्र किशन लाल, निवासी राजकीय इंटर कॉलेज, निकट लक्ष्मणगढ़ी, मेंहूंवाला माफी थाना पटेलनगर 04 अन्य दोस्तों के साथ अपने घर की छत पर बैठकर पार्टी कर रहा था। पार्टी के दौरान अमन ने .32 बोर का पिस्टल टेबल पर रखकर उसकी मैगजीन अलग निकाली और दोस्तों के सामने पिस्टल से मजाकिया तौर पर छेड़खानी करने लगा, पिस्टल के चेंबर में राउंड होने का अंदाजा अमन को नहीं था और पिस्टल से छेड़खानी के दौरान बिना मैगजीन के पिस्तौल का ट्रिगर दब गया। चेंबर में राउंड होने के कारण पिस्तौल से चली गोली सीधे अमन के दोस्त सागर को लगी। वे उसे इंद्रेश अस्पताल लाए, यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सागर (30 वर्ष) पुत्र राजेश कुमार गिरी, निवासी 76/75 गांधी ग्राम, निकट गुरु टैग बहादुर गुरुद्वारा थाना कोतवाली नगर की मृत्यु हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story