काठा पीर मेले में दुकानदारों का फूटा गुस्सा

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 10 जून (हि.स.)। लक्सर क्षेत्र के पथरी जंगल में लगने वाले शाह मोहम्मद शाह उर्फ काठा पीर मेले में इस बार आस्था और परंपरा के माहौल के बीच व्यापारियों का गुस्सा देखने को मिला।

मंगलवार को सैकड़ों दुकानदारों ने ठेकेदार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। दुकानदारों के विरोध के चलते 09 जून से पांच दिनों तक चलने वाला मेला शुरू नहीं हो पाया। दुकानदारों का आरोप है कि मेले में दुकानों की जमीन देने के नाम पर ठेकेदार की ओर से आम अवैध वसूली की जा रही है।

प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने बताया कि पिछले वर्ष उन्हें 150 से 300 प्रति फुट के हिसाब से दुकान लगाने की जगह दी गई थी, लेकिन इस वर्ष ठेकेदार की ओर से 700 से 1000 प्रति फुट की मांग की जा रही है। जो व्यापारी यह रकम देने में असमर्थ हैं, उन्हें जबरदस्ती मेले से बाहर कर दिया गया है। ठेकेदार द्वारा बदसलूकी और धमकी जैसे रवैये की भी शिकायतें सामने आई हैं।

काठा पीर मेले से जुड़े लोगों ने 09 जून से मेंला शुरू न होने पर इस पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।दुकानदारों की मांग है कि मेले की जगहों के आवंटन की प्रक्रिया पारदर्शी हो, ताकि भविष्य में कोई ठेकेदार मनमानी न कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story