नैनीताल में 'नशा मत कर' गीत की हो रही शूटिंग

नैनीताल में 'नशा मत कर' गीत की हो रही शूटिंग
WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल में 'नशा मत कर' गीत की हो रही शूटिंग


नैनीताल, 17 अप्रैल (हि.स.)। सरोवर नगरी नैनीताल में हाई कोर्ट के दिशा-निर्देश पर ‘नशा मुक्त देश-प्रदेश’ की मुहिम के तहत ‘मत कर नशा मत कर’ गीत का निर्माण किया जा रहा है। नगर में बीते दो दिनों से नगर के मल्लीताल पंत पार्क, सेंट जोसेफ कॉलेज, तल्लीताल डांठ, फांसी गधेरा, मॉल रोड व राजभवन रोड आदि विभिन्न स्थानों पर इस गीत के दृश्य फिल्माएं जा रहे हैं।

गीत के निर्देशक रितेश सागर ने बताया कि यह गीत नशे के चक्रव्यूह में फंसते जा रहे बच्चों व युवा पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से बनाया गया है। गीत के लेखक हेमंत बिष्ट व रितेश सागर तथा कोरियोग्राफर आयुषी कनवाल हैं।

गीत में प्रिंस सिंह दुग्ताल, आयुषी कनवाल, मानसी मनराल, डीके शर्मा, मिथिलेश पांडे, नीरज डालाकोटी, अजय पवार, पवन कुमार, डॉ. मोहित सनवाल, मनोज साह, अनन्या चंद्रा, योगिता तिवारी, आयुष चंद्रा व सुमित कुमार सहित नैनीताल के अन्य स्थानीय कलाकार अभिनय कर रहे हैं। कैमरे की जिम्मेदारी अमर गौतम और हिमांशु संभाल रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story