मिनी वेब सीरीज 'मिडिल क्लास बाप' की हुई शूटिंग

मिनी वेब सीरीज 'मिडिल क्लास बाप' की हुई शूटिंग
WhatsApp Channel Join Now
मिनी वेब सीरीज 'मिडिल क्लास बाप' की हुई शूटिंग


नैनीताल, 22 दिसंबर (हि.स.)। अरेंज्ड, 12वीं के बाद, लास्ट लोकल व प्राइमरी आदि वेब सिरीज बना चुके जनपद के युवा फिल्मकार पंकज रैकुनी के निर्देशन में एक मध्य वर्गीय पिता की स्थितियों व उसके द्वारा किए जाने वाले त्याग तथा मध्य वर्गीय समाज में पिता-पुत्र के संबंधों को दर्शाती मिनी वेब सीरीज ‘मिडिल क्लास बाप’ का फिल्मांकन इन दिनों जनपद के नैनीताल, हल्द्वानी, चोरगलिया व गौलापार क्षेत्र में किया जा रहा है।

बताया गया है कि इस मिनी वेब सिरीज की पटकथा लेखन व निर्देशन पंकज रैकुनी ने स्वयं किया है जबकि इसमें मदन मेहरा, कूल पहाड़न फेम गीता कोरंगा, रोहित वर्मा, योगिता तिवारी, कौशल साह जगाती, अनवर रजा, मिथिलेश पांडे व नासिर अली मुख्य भूमिकाओं में हैं। कविंद्र बिष्ट, जीतेंद्र सिंह प्रोडक्शन एवं सौरभ पांडे, आशीष राणा व पुष्पेंश पंत कैमरे की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यह सीरीज यूट्यूब चैनल रैकुनीज हियर पर अगले माह जनवरी के दूसरे सप्ताह में आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन /वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story