अब्बासी समाज के अध्यक्ष बने शौकीन अब्बासी

WhatsApp Channel Join Now
अब्बासी समाज के अध्यक्ष बने शौकीन अब्बासी


हरिद्वार, 19 अक्टूबर (हि.स.)। अब्बासी बिरादरी बालक व बालिकाओं को समान शिक्षा के लिए अभियान चलाने के साथ बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ संगठित होकर काम करेगी। अब्बासी समाज के अध्यक्ष चुने जाने के बाद शौकीन अब्बासी ने अपने संबोधन में यह बात कही।

लोधा मंडी ज्वालापुर में अब्बासी बिरादरी की बैठक में सर्वसम्मति से शौकीन अब्बासी को अध्यक्ष चुना गया। बैठक में उपाध्यक्ष शाहनवाज अब्बासी, सचिव सिराजुद्दीन अब्बासी, कोषाध्यक्ष अफजल, को जिम्मेदारी सौपी गई है। सदस्यों के रूप में इखलाख अब्बासी,सावेज अब्बासी, इकबाल अब्बासी, हामीद अब्बासी, तसव्वर उर्फ भूरा, को बनाया गया है।

नवनियुक्त अध्यक्ष शौकीन अब्बासी ने कहा कि अब्बासी समाज को संगठित कर समाज में फैल रही कुरीतियों को समाप्त करने का संघर्ष किया जाएगा। गरीब निर्धन परिवारोें के उत्थान मे हर संभव मदद की जाएगी। अब्बासी समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने का काम तेजी के साथ होगा। अब्बासी बिरादरी के लोग संगठित होकर नशे को समाप्त करने में अपना सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि बालक बालिकाओं को समान शिक्षा देने के प्रति अभिभावकों को जागरूक भी किया जाएगा। शाहनवाज अब्बासी ने कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र के युवा नशे की लत के शिकार हो रहे हैं। युवाओं को नशे की लत से बाहर निकलना है। उन्होंने कहा कि नशे को समाप्त करने के लिए बिरादरी शासन प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story