शिवसेना की उत्तराखंड इकाई ने भाजपा को दिया समर्थन
हरिद्वार, 16 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना की उत्तराखंड प्रदेश इकाई ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। जगजीतपुर स्थित शिवसेना प्रदेश कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि केंद्रीय कार्यालय महाराष्ट्र के आदेशानुसार शिवसेना उत्तराखंड में भाजपा का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सनातन धर्म और भारत का मान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को राजनीतिक रूप से मजबूत करना है। इससे देश उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होगा।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सुमित सिंघल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष मित्तल, देहरादून जिला कार्यवाहक प्रमुख प्रतीक गोयल, उमेश जिंदल, प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर राठौर, प्रदेश सह सचिव मुकेश उपाध्याय, प्रदेश आईटी सचिव राजकुमार प्रजापति, जिला प्रमुख हरिद्वार लखन सिंह, हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष संजय भाटी, अंश धीमान, ध्रुव मांझी, अरविंद कुमार, अजय राजपूत के अलावा प्रदेश मुख्य महासचिव अखिल शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देहरादून अरुण कुमार गुप्ता, प्रदेश सचिव योगेश सैनी, प्रदेश सचिव प्रदीप आचार्य, प्रशांत प्रजापति आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।