जिला कारागार में श्री शिव महापुराण कथा संपन्न, कैदियाें ने मन में उतारा भक्ति का भाव

WhatsApp Channel Join Now
जिला कारागार में श्री शिव महापुराण कथा संपन्न, कैदियाें ने मन में उतारा भक्ति का भाव


हरिद्वार, 07 अगस्त (हि.स.)। जिला कारागार में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा बुधवार को संपन्न हाे गई। कथा के समापन पर हवन, यज्ञ, यज्ञ देवता और नवग्रह का आह्वान व रूद्राभिषेक कर सभी के लिए मंगलकामना की गई।

श्रीअखंड परशुराम अखाड़ा के विद्यार्थियों ने अभिषेक व नवग्रह का पूजन किया। बलिंदर चौधरी, जलज कौशिक, सत्यम शर्मा, अश्मित कौशिक, विष्णु गौड़, आचार्य विष्णु शास्त्री ने पूजा-पाठ विधि-विधान से संपन्न कराया। हवन यज्ञ में बंदी भी शामिल हुए। यज्ञ में आहुति डालते हुए मंगल कामना की और कथा से मिले ज्ञान को आचरण में धारण करने का संकल्प लिया।

जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि यह भक्ति का भाव है जिसे सभी ने श्रवण किया, अपने मन में उतारा और धारण किया। श्री शिव महापुराण कथा के श्रवण और मनन से सभी के जीवन में अवश्य बदलाव आएगा। कैदियों की मनोदशा में बदलाव लाने के लिए आगे भी धार्मिक आयोजन किए जाते रहेंगे। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पं. अधीर कौशिक ने सभी कैदियों से कहा कि सच्चाई का मार्ग ही कल्याण का मार्ग है, इसलिए सभी सद्मार्ग का अनुसरण कर समाज उत्थान में योगदान दें। इस अवसर पर संगीता प्रजापति, मंजू बालियान, शोभित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनिल तिवारी, प्रदीप झा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story