डॉ. शिवांगी बनीं कुमाऊं विश्वविद्यालय एनएसएस की तदर्थ कार्यक्रम समन्वयक, कूटा ने दी बधाई
नैनीताल, 22 सितंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की डॉ. शिवांगी चन्याल को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का तदर्थ कार्यक्रम समन्वयक नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) की ओर से उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया और उनकी नियुक्ति पर बधाई दी गई।
इसके अलावा कूटा ने अल्मोड़ा एसएसजे विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर प्रमोशन पाने वाले डॉ. प्रियंका सागर, डॉ. डी.पी. यादव, डॉ. अरशद हुसैन, डॉ. रिजवाना सिद्दीकी, डॉ. ज्योति जोशी, डॉ. संजीव आर्य और डॉ. नीता भारती को भी आैर एसोसिएट प्रोफेसर बनने पर डॉ. धनी आर्य, डॉ. बलवंत कुमार, डॉ. एच.आर. कौशल, डॉ. पारुल सक्सेना, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. भुवन चंद्र, डॉ. प्रतिभा फिलोरिया, डॉ. दीपक सागर, डॉ. सबीहा नाज और डॉ. वंदना जोशी को भी शुभकामनाएं दी गईं। इस के िलए कूटा ने कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट और पूर्व कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट का भी आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर कूटा के उपसचिव डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा और डॉ. रितेश साह सहित कई शिक्षाविद् उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।