शिवालिक जैव विविधता पार्क में प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पाैधराेपण किया
शिवालिक जैव विविधता पार्क में प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधराेपण किया
ऋषिकेश, 14 अगस्त (हि.स.)। शिवालिक जैव विविधता पार्क भद्रकाली में जनपद टिहरी के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए। उन्होंने अभियान के तहत सभी से पौधराेपण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर तुलसी, आंवला, आम, नीम, नींबू, बेलपत्र, लीची सहित अन्य पौधाें का रोपण किया गया।
बुधवार को पौधा रोपण कर अग्रवाल ने कहा कि यदि प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाए तो कदापि गलत नहीं होगा। उन्हाेंने कहा कि पेड़ लगाने से न केवल प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन हाेता है, बल्कि यह ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना भी है। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और इसका अपार पुण्य सहजता से प्राप्त होता है।
अग्रवाल ने यह भी कहा कि पेड़-पौधों की कमी के कारण निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। उन्हाेने सभी से पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान देने का आग्रह किया और खासकर युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रेम दत्त सेमवाल, डीएफओ जीवन मोहन दगड़े, एसडीओ अनिल पैन्यूली, रेंजर विवेक जोशी, देवी दत्त भट्ट, राजेन्द्र थलवाल, राकेश पूरी, अक्षत भट्ट समेत कई अन्य लाेग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।