धार्मिक अनुष्ठानों के साथ आयोजित हुआ शिरडी साईं मंदिर का स्थापना दिवस

WhatsApp Channel Join Now
धार्मिक अनुष्ठानों के साथ आयोजित हुआ शिरडी साईं मंदिर का स्थापना दिवस


नैनीताल, 27 अगस्त (हि.स.)। नगर के शेरवानी लॉज क्षेत्र में स्थित शिरडी साईं मंदिर में मंगलवार को 25वां स्थापना दिवस पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ आयोजित हुआ। इस दौरान फूलों से सुंदर तरीके से सजाई गयी सांई की मूर्ति के आगे दिनभर भजन-कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह कांकड़ आरती से हुई। इसके बाद गणेश हवन, दत्तात्रेय हवन व महाभिषेक के साथ मंगल आरती और दोपहर में मध्यान्ह आरती के बाद भंडारे का आयोजन हुआ, जो शाम तक जारी रहा।

धार्मिक अनुष्ठानों के यजमान मंदिर के मुख्य ट्रस्टी विनोद अरोरा और प्रबंधक डीएन जोशी रहे, जबकि अनुष्ठानों को पंडित विपिन जोशी ने कराया। इस अवसर पर रुद्रपुर से आए भजन गायक संदीप ग्रोवर और उनकी टीम ने साईं भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। इन धार्मिक कार्यक्रमों में पंडित महादेव, मनोज, मीनू बुधलाकोटी, हेमा जोशी, देवकी जोशी, लता दफौटी, तारा बोरा, राजन शर्मा, गौरव पालीवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, भूपेंद्र बिष्ट, पूर्व दायित्वधारी शांति मेहरा, भगवत रावत, नवीन जोशी कन्नू सहित कई प्रमुख लोग भी शामिल हुए। विदित हो कि साईं मन्दिर की स्थापना वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त डीजीपी डॉ. चंद्रभानु सतपथी की ओर से की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story