पूर्णागिरि मेंला में बेहोश हुआ श्रद्धालु
टनकपुर (चंपावत), 08 मई (हि.स.)। पूर्णागिरि मंदिर में दर्शन को आया एक बुजुर्ग व्यक्ति अचानक बेहोश हो गया, जिसे एसडीआरएफ टीम के प्रयासों से बचा लिया गया।
एसडीआरएफ को सूचना मिली कि टुन्यास के पास किच्छा निवासी 65 वर्षीय कुंदन लाल पूर्णागिरि माता के दर्शनों को आया था। वह अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से बेहोश होकर गिर पड़ा। सूचना पर एसआई दीपक जोशी के नेतृत्व मे एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुँचकर प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल भैरव मंदिर स्थित स्वास्थ्य शिविर पहुंचाया गया। जहां उपचार के बाद कुंदन लाल को होश आ गया। स्वास्थ्य में सुधार होने लगा। समय पर उपचार मिलने से कुंदन की जान बच गई ।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।