शिवडेल स्कूल की छात्रा शानवी सिन्हा ने बढ़ाया हरिद्वार का गौरव

WhatsApp Channel Join Now
शिवडेल स्कूल की छात्रा शानवी सिन्हा ने बढ़ाया हरिद्वार का गौरव


पत्र लेखन में उत्तराखंड डाक परिमंडल में प्राप्त किया दूसरा स्थान

हरिद्वार, 17 अक्टूबर(हि. स.)। शिवडेल स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा शानवी सिन्हा ने पोस्ट एंड टेलीग्राफ विभाग द्वारा आयोजित डाक पत्र लेखन प्रतियोगिता में उत्तराखंड परिमंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व हरिद्वार का नाम रोशन किया। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उन्हें दस हजार का नगद पुरस्कार दिया गया।

विद्यालय के चेयरमैन स्वामी शरद पुरी महाराज ने कहा कि शानवी सिन्हा की सफलता हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। शानवी सिन्हा की उपलब्धि छात्र-छात्राओं को प्रेरित करगी वे अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसे विकसित करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द बंसल व समन्वयक विपिन मालिक ने भी शानवी की प्रशंसा करते हुए कहा सभी विद्यार्थियों को इस तरह की प्रेरणा देते रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story