मुंबई अश्वमेध महायज्ञ के समापन के बाद शांतिकुंज लौटी टीम

मुंबई अश्वमेध महायज्ञ के समापन के बाद शांतिकुंज लौटी टीम
WhatsApp Channel Join Now
मुंबई अश्वमेध महायज्ञ के समापन के बाद शांतिकुंज लौटी टीम




हरिद्वार, 29 फरवरी (हि.स.)। हमारे ऋषियों द्वारा प्रदत्त सांस्कृतिक धरोहर की ओर अब दुनिया चलने लगी है। देश एवं दुनिया अब भारत की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रही है।

उक्त विचार शांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने व्यक्त किए। वे मुंबई में पांच दिवसीय अश्वमेध महायज्ञ के अभूतपूर्व सफलता के साथ समापन के बाद लौटी शांतिकुंज टीम के साथ समीक्षा बैठक कर रही थी।

शैलदीदी ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अग्रिम पंक्ति के लोगों ने अश्वमेध महायज्ञ में प्रतिभाग किया। आयोजन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और महायज्ञ के उद्देश्यों की पूर्ति का संकल्प लिया, वह यह बताता है कि देश का राजतंत्र धर्मतंत्र को अपने से ऊपर का स्थान दे रहा है। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या ने कहा कि सांस्कृतिक पुर्नस्थापना की ओर गायत्री परिवार का यह एक सार्थक कदम है। युगऋषि के सपनों का भारत दिव्य एवं विकसित, सबल भारत के निर्माण तक हमें सतत आगे बढ़ते रहना है।

डॉ. चिन्मय के कुशल नेतृत्व और स्थानीय परिजनों के समर्पण से अश्वमेध मुंबई अद्भुत सफलताओं के साथ सम्पूर्ण हुआ। ठीक वही अनुभव हुआ, जैसे प्रभु श्रीराम जी के साथ हम सब रीछ वानर राम सेतु बना रहे हो।

शांतिकुंज मीडिया विभाग के अनुसार पांच दिवसीय अश्वमेध महायज्ञ में भारत, कनाडा, रसिया, अमेरिका सहित पचास से अधिक देशों के पांच करोड़ से अधिक लोगों ने प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से प्रतिभाग किया। लाखों लोग ने अश्वमेध महायज्ञ में गुरु दीक्षा से जुड़े। हजारों की संख्या में विभिन्न संस्कार सम्पन्न कराए गए। इस दौरान एक हजार से अधिक लोगों ने रक्तदान किया जिसे स्थानीय अस्पताल में जरूरतमंदों के लिए सुरक्षित कराया गया तो वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए दो लाख सत्रह हजार से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए। इस दौरान एक लाख से अधिक नर-नारी व्यसन मुक्त विश्व बनाने के लिए संकल्पित हुए। अश्वमेध महायज्ञ को देश-विदेश के मीडिया संस्थानों ने भी प्रमुखता से स्थान दिया और सराहा। यह कार्यक्रम न भूतो न भविष्यति की तरह रहा। अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत /प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story