साहिबजादों के शहादत दिवस पर निकाला नगर कीर्तन

WhatsApp Channel Join Now
साहिबजादों के शहादत दिवस पर निकाला नगर कीर्तन


हरिद्वार, 26 दिसंबर (हि.स.)। गुरु गोबिन्द सिंह के चार साहिबजादों की शहादत की स्मृति में गुरुनानक देव घाट समिति ने नगर कीर्तन निकाला। इस मौके पर गुरु नानक एकेडमी बीएचईएल और संस्कार शाला के बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की। इन लोगों ने स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

शुक्रवार को प्रेमनगर चौक स्थित निर्मल विरक्त कुटिया से नगर कीर्तन प्रारंभ होकर चंद्राचार्य चौक और गोविंद घाट होकर वापस गुरु नानक देव घाट पहुंचा। आयोजन में बड़ी संख्या में संगत ने पहुंचकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान संगत ने साहिबजादों की याद में कीर्तन सुनाया। कीर्तन और संगत का कई जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, बाबा पंडत, उज्जल सिंह सेठी, सूबा सिंह ढिल्लो, हरमोहन सिंह, सतपाल सिंह चौहान, अनूप सिंह सिद्धू, रोशन सिंह, जसकरण सिंह, जगजीत सिंह, हरदीप सिंह, रमेश सिंह, परमिंदर सिंह गिल, ज्ञानी सोहन सिंह, गुरदयाल सिंह, अवतार सिंह, अनिल भारती, जगदीश लाल पाहवा, हरमीत कौर, मेघा, सविता, सीमा, खुशबू, बीना चिटकारिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story