राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में देहरादून ने जीता मुकाबला

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 18 जनवरी (हि.स.)।विकास खंड मुख्यालय कोट में सातवीं राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के तहत रविवार को भी मैच खेले गए। पहले खेले गए क्षेत्र पंचायत स्तरीय में ओजली ने जीत हासिल की। जबकि राज्यस्तरीय मुकाबले में देहरादून ने गाजियाबाद की टीम को हरा दिया।

रविवार को कोट के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल के पहले मैच का उदघाटन जिला पंचायत सदस्य कठूड आराधना देवी ने किया। पहले मुकाबला ओजली व खोला के बीच खेला गया। जिसमें ओजली की टीम ने एकतरफा मुकाबले में खोला को 5-1 से हरा दिया।

वहीं, दूसरे मुकाबले में देहरादून ने गाजियाबाद की टीम को 1-0 से हराया। इस मौके पर सितोनस्यूं क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रमुख सुनील लिंगवाल, अनिल कुमार, समिति कोषाध्यक्ष भगवान सिंह, क्षेपं सदस्य अजय कुमार, जितेंद्र सिंह, नंद किशोर, जीवन सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story