डकैती के मामले में तीन पुलिस कर्मियाें समेत सात गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
डकैती के मामले में तीन पुलिस कर्मियाें समेत सात गिरफ्तार


देहरादून, 3 फरवरी (हि.स.)। देहरादून में एक प्रॉपर्टी कारोबारी से डकैती के मामले में पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों समेत सात आरोपिताें को आज गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल दो अन्य की तलाश जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि ऋषिकेश के यशपाल सिंह असवाल ने रविवार को मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि चमोली निवासी कुंदन नेगी ने उन्हें सस्ते में डॉलर दिलाने का झांसा दिया था। कुंदन ने उन्हें बताया था कि उत्तरकाशी के राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान के पास 20,000 डॉलर हैं, जो सस्ती कीमत पर बदले जा सकते हैं। सौदा आठ लाख रुपये में तय हुआ था। असवाल 31 जनवरी को सौदा करने के लिए 7 लाख 50 लाख रुपये लेकर प्रेमनगर के झाझरा स्थित बालाजी मंदिर पहुंचे।

यहां राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान और हसीन उर्फ अन्ना मिले। बातचीत के दौरान दो और लोग मौके पर पहुंचे, जो खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे। इनमें से एक वर्दी में था और दूसरा सादे कपड़ों में। उन्होंने असवाल को डरा-धमकाकर उसका रुपयों का बैग छीन लिया और मारपीट कर भगा दिया। पुलिस के अनुसार, लुटेरों ने जाते हुए पीड़ित को ढाई लाख रुपये लौटा भी दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीधाक ने बताया कि शिकायत पर थाना प्रेमनगर में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से तीन पुलिसकर्मियों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे 2 लाख 30 लाख रुपये नकद और 500 डॉलर बरामद किए गए हैं। दो अन्य की तलाश जारी है। इस घटना ने पुलिस विभाग में भी खलबली मचा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story