केरला से हारकर सर्विसेज सेमी फाइनल से हुआ बाहर

WhatsApp Channel Join Now
केरला से हारकर सर्विसेज सेमी फाइनल से हुआ बाहर


हल्द्वानी, 3 फरवरी (हि.स.)। हल्द्वानी में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में आज दोपहर 2 बजे से सर्विसेज और केरल के बीच उमदे फुटबॉल मैच खेला गया,मिनी स्टेडियम में हुए इस मैच को केरल की टीम ने 3रू0 से जीत लिया है, पहले हाफ के पहले मिनट में केरल के 19 नंबर जर्सी के खिलाड़ी आदिल ने गोल करके अपने इरादे साफ कर दिए थे कि इस बार केरला सर्विसेज को हराकर ही रहेगी वहीं दूसरे हाफ भी में दोबारा से आदिल ने 5 मिनट में दूसरा गोल करके केरला की टीम को जीत की ओर ले जाने का काम किया वहीं केरला के एक अन्य खिलाड़ी ने सेकेंड हाफ के आखिर में तीसरा गोल किया जिसके बाद से केरल की जीत सुनिश्चित हो गई और 3.0 से केरला ने सर्विसेज की टीम को हरा दिया है जिसके बाद सर्विसेज टीम नेशनल गेम्स के फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story