वाटरपोलो इवेंट में सर्विसेज और केरल ने जीता स्वर्ण

WhatsApp Channel Join Now
वाटरपोलो इवेंट में सर्विसेज और केरल ने जीता स्वर्ण


हल्द्वानी, 4 फ़रवरी (हि.स.)। 38वें राष्ट्रीय खेल में एक्वाटिक्स के वाटरपोलो इवेंट में सर्विसेज और केरल ने स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की है। वहीं महाराष्ट्र की टीम को दोनों वर्गों में रजत से संतोष करना पड़ा। महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल और पुरुष वर्ग में केरल को कांस्य पदक मिला। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर गौलापार के मानसखंड तरणताल में मंगलवार की दोपहर वाटरपोलो के फाइनल मुकाबले खेले गए।

महिला वर्ग के फाइनल में केरल ने महाराष्ट्र पर 11-7 के अंतर से जीत दर्ज कर लगातार दूसरे राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले कांस्य पदक के मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने कर्नाटक को 11-3 से एकतरफा शिकस्त दी। बंगाल के लिए जैसमीन ने 4, पियाली व कलौत्री ने 3-3 गोल किए। वहीं पुरुष वर्ग का फाइनल सर्विसेज और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। पहले सेट में महाराष्ट्र 2-0 और दूसरे में 6-5 से आगे रहा। तीसरे सेट में 9-8 के अंतर से बढ़त बनाए रखी। चाैथा सेट काफी रोमांचक रहा। महाराष्ट्र को सर्विसेज के खिलाफ पेनाल्टी मिली, लेकिन महाराट्र का खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा सका। कुछ समय बाद ही सर्विसेज ने गोल कर मैच में 9-9 से बराबरी कर ली। मैच खत्म होने पहले सर्विसेज को पेनाल्टी मिली, जिस पर गोल कर 10-9 से बढ़त बना ली। इसके बाद महाराष्ट्र के पास तीन मौके आए, लेकिन टीम गोल नहीं सकी। सर्विसेज ने 1 गोल के अंतर से जीत दर्ज की।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story