सर्विस सेंटर में आग लगने से 10 से 12 मोटरसाइकिल जलकर राख
देहरादून, 06 मार्च (हि.स.)। जिले थाना प्रेम नगर के अंतर्गत रात्रि में मीठी बेंरी चौक के पास एक सर्विस सेंटर में आग लगने से लगभग 10-12 मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई।
कंट्रोल रूम में मीठी बेरी चौक पर किसी दुकान में आग लगने की सूचना मिली। इस पर तत्काल थाना प्रेमनगर से पुलिस बल और फायर सर्विस को मौके पर रवाना किया गया। मीठी बेरी चौक पर मुकेश पुत्र राजकुमार निवासी मीठी बेरी, की गणपति सर्विस सेंटर नाम से मोटरसाइकिल सर्विस की दुकान में आग लग गई थी, जिसमें लगभग 10-12 मोटरसाइकिल, जो सर्विस होने के लिए आयी थी, जलकर राख हो गईं।
फायर सर्विस की मदद से आग पर काबू लिया गया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना प्रतीत हो रहा है, जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।