प्रस्तावित 20 नवम्बर से एनईपी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं में रोष

प्रस्तावित 20 नवम्बर से एनईपी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं में रोष
WhatsApp Channel Join Now
प्रस्तावित 20 नवम्बर से एनईपी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं में रोष


-छात्र संघ ने दी चेतावनी, बोला संघ परीक्षाओं का बहिष्कार कर करेगा आंदोलन

ऋषिकेश, 18 नवम्बर (हि.स.)। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर के छात्र संघ पदाधिकारी ने विश्वविद्यालय में प्रस्तावित आगामी 20 नवम्बर से एनईपी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी रोष है, जिसे देखते हुए छात्र संघ ने चेतावनी दी कि संघ उक्त परीक्षाओं का बहिष्कार किए जाने के साथ आंदोलन करेगा ।

यह जानकारी छात्र संघ के अध्यक्ष हिमांशु जाटव, उपाध्यक्ष निहारिका, सचिव माघवेंद्र मिश्र, सह सचिव राहुल गौतम, कोषाध्यक्ष साक्षी रांगढ़, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उपाध्यक्ष विपिन तिवारी ने शनिवार को ऋषिकेश प्रैस क्लब में संयुक्त रूप से आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्हाेंने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के साथ त्योहारों की श्रृंखला होने के चलते छुट्टियां रही हैं, जिसके कारण विश्वविद्यालय में पढ़ाई का माहौल भी बाधित हुआ है और वह परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाए हैं। 20 नवंबर को प्रस्तावित एनीईपी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख घोषित हो जाने के बाद तमाम इच्छा से परेशान नजर आ रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन से शासन की मांग है कि वह उच्च परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाकर यह परीक्षा दिसंबर माह में करवाई जाए, जिससे छात्र छात्राएं परीक्षाओं की तैयारी कर सके ।उन्होंने कहा कि इसी के साथ अभी तक छात्र-छात्राओं की परीक्षा आवेदन भी नहीं भरे गए हैं। उनका कहना था कि इस परीक्षा में बैठने वाले लगभग 900 छात्रा छात्राएं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story