राष्ट्रपति के बदरीनाथ धाम आगमन पर उच्च अधिकारियों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति के बदरीनाथ धाम आगमन पर उच्च अधिकारियों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा


गोपेश्वर, 07 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आठ नवंबर को प्रस्तावित बदरीनाथ धाम भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक केएस नगन्याल, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बदरीनाथ में सुरक्षा बल एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की ब्रीफिंग की।

ब्रीफिंग के दौरान राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर किए गए सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की गई और वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य की दृष्टिगत सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सजग और सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने को निर्देशित किया गया।

इस दौरान एसपी रेलवे अजय गणपति, एसपी एपी कौंडे, सीडीओ डा. एलएन मिश्र, एडीएम डा. अभिषेक त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story