विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के पर पुलिस थानों में हुई गोष्ठी
गोपेश्वर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर सोमवार को चमोली जिले के सभी थानों में पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में थाना क्षेत्रान्तर्गत निवसारत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें सरकार की ओर से चलायी जा रही समुदाय के लोगों की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
गोष्ठी अल्पसंख्यक समुदाय को लोगों के उनके मौलिक अधिकारों एवं केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अल्प संख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाये जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी साथ ही उनकी समस्याओं को भी जाना गया तथा उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल थाना पुलिस को सूचना देने के लिए भी कहा गया। सभी को आपसी भाईचारा, सौहार्द बनाये रखने, राष्ट्र की एकता और अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी। गोष्ठी में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग तथा उत्तराखंड पुलिस की ओर से अल्पसंख्यकों के लिए जन चेतना कार्यक्रम के संबंध में प्रकाशित पुस्तिका वितरित की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।