जनपद में स्वयं सहायता समूहों ने चलाया जागरूकता अभियान

जनपद में स्वयं सहायता समूहों ने चलाया जागरूकता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
जनपद में स्वयं सहायता समूहों ने चलाया जागरूकता अभियान


-मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई मतदाता शपथ

गोपेश्वर, 27 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए चमोली जिले में बुधवार को स्वीप की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम हुए।

जनपद चमोली के थराली, कर्णप्रयाग, गौचर, पोखरी, नन्दप्रयाग, गोपेश्वर, पीपलकोटी और जोशीमठ में नन्दा देवी, अर्पिता, मां बधाणगढी, गौरादेवी, भुवनेश्वरी, उमंग, वैष्णवी स्वयं सहायता समूहों की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान समूह के सदस्यों ने मतदाताओं को मतदाता शपथ भी दिलाई।

इसके साथ ही स्वीप टीम की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिये बदरीनाथ हाइवे के साथ ही ग्रामीण संपर्क मार्गों, सरकारी भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता संबंधी होर्डिंग लगाकर जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की ओर से संचालित दिव्यांग जागरूकता रथ के माध्यम से हनुमान चट्टी, पांडुकेश्वर, गोविंदघाट, जोशीमठ, सेलग, पैनी, हेलंग, लंगसी, पाखी क्षेत्रों में मतदाताओं को सक्षम अभियान की जानकारी दी गई।

इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सती, सुंदर सिंह राणा, प्रबोध डिमरी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story