एकल महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजना मंजूर, दाे हजार महिलाओं को मिलेगा लाभ

WhatsApp Channel Join Now
एकल महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजना मंजूर, दाे हजार महिलाओं को मिलेगा लाभ


देहरादून, 03 मार्च (हि. स.)। उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत अविवाहित, परित्यक्ता, तलाकशुदा, निराश्रित और विकलांग एकल महिलाओं को अधिकतम दो लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी, जिसमें 75% राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी। पहले वर्ष में 2000 महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इस योजना को प्रदेश की बहनों के लिए महिला दिवस का अग्रिम तोहफा बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य एकल महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। लाभार्थियों को केवल 25% राशि अपने पास से लगानी होगी।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब जल्द से जल्द इसका जीओ जारी किया जाएगा। पहले साल इस योजना के तहत कम से कम 2000 महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, पहले साल इसकी प्रगति को देखते हुए योजना में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय किया जाएगा।मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को सशक्त करने की पहले से कई योजनाएं विद्यमान है लेकिन विशेष रूप से एकल महिलाओं को केंद्रित सहायता योजना अभी तक नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस कैटेगरी की महिलाओं को सशक्त किए जाने की सबसे ज्यादा जरूरत है इसलिए एकल महिलाओं के लिए विशेष योजना तैयार की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story