सेल्फ डिफेंस ट्रेंनिंग वर्कशॉप की शुरुआत

WhatsApp Channel Join Now
सेल्फ डिफेंस ट्रेंनिंग वर्कशॉप की शुरुआत


हरिद्वार, 21 अगस्त (हि.स.)। एक विशेष प्रोजेक्ट के तहत शिवालिक नगर में सेल्फ डिफेंस ट्रेंनिंग वर्कशॉप की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर शिवडेल स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ छात्र-छात्राओं को मिक्स मार्शल आर्ट एवं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की व्यवस्था देश और प्रदेश के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश में हाल ही में महिलाओं व बालिकाओं के साथ घटी दुखद घटनाएं चिंता का विषय हैं। ऐसी घटनाओं को देखते हुए छात्राओ और युवतियों को आत्मरक्षा के लिए मिक्स मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए। सभी स्कूलों में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए।

आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट उत्तराखंड के प्रमुख अमित कुमार चौधरी ने बताया कि एक विशेष प्रोजेक्ट के तहत शिवालिक नगर में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग वर्कशॉप की शुरुआत की गयी है। जिसमें प्रत्येक रविवार को महिलाओं को निःशुल्क सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। आज के समय में महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त और आपातकाल में किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम बनाता है। सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्राए, युवतियां और महिलाएं छेड़छाड़ या अन्य किसी भी उत्पीड़न से खुद का बचाव कर सकती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story