नैनीताल के 300 बालक-बालिकाएं, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में चयनित

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल के 300 बालक-बालिकाएं, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में चयनित


हल्द्वानी, 25 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना वर्ष 2025-26 के तहत नैनीताल जिले के 8 से 14 आयु तक के 300 बालक-बालिकाओं का चयन कर लिया गया है।

इस संबंध में मुख्य क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि 8 से 9 आयु में बालक वर्ग में 25- बालिका वर्ग में 25, 9 से 10 आयु बालक वर्ग में 25- बालिका वर्ग में 25, 10 से 11 आयु बालक वर्ग में 25- बालिका वर्ग में 25, 11 से 12 आयु में बालक वर्ग में 25- बालिका वर्ग में 25, 12 से 13 आयु में बालक वर्ग में 25- बालिका वर्ग में 25, 13 से 14 आयु में बालक वर्ग में 25- बालिका वर्ग में 25 चयनित हुए हैं।

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना

उदीयमान खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास के साथ ही उन्हें खेल उपलब्धियों के लिए प्रेरित करने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना है। इसके तहत खिलाड़ियों को खेलों से जोड़े रखने के साथ ही भविष्य के लिये खिलाड़ी तैयार किये जाते हैं।

इसके तहत प्रति वर्ष मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के अन्तर्गत खिलाड़ियों को आवश्यक बैट्री टेस्ट एवं उसकी दक्षता की योग्यता के आधार पर 08 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के प्रति जनपद 150-150 बालक-बालिकाओं (08 से 09 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 09 से 10 वर्ष के 25-25 खिलाड़ियों, 10 से 11 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 11 से 12 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी 12 से 13 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 13 से 14 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी) का चयन किया जाता है। वहीं इसके तहत खेल प्रतिभा रखने वाले प्रदेश के 8 से 14 वर्ष तक के उभरते हुए खिलाड़ियों को 1500 रुपए की स्कॉलरशिप हर महीने प्रदान की जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

Share this story