कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के खिलाफ, प्रवर समिति से विधायकों की गैरहाजिरी निराशाजनक: मनवीर चौहान

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के खिलाफ, प्रवर समिति से विधायकों की गैरहाजिरी निराशाजनक: मनवीर चौहान


देहरादून, 21 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा की प्रवर समिति की बैठक से कांग्रेस विधायकों के नदारद रहने पर निशाना साधा है। भाजपा का कहना है कि ओबीसी प्रतिनिधित्व और निकाय चुनावों के प्रति कांग्रेस गंभीर नहीं है। साथ ही कांग्रेस विधायकों से जनहित में प्रवर समिति की अगली बैठक में शामिल होने की अपील की है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कल तक यही पार्टी निकाय चुनाव नहीं करने के झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करती रही। जब इस मुद्दे पर गठित प्रवर समिति की बैठक में अपना पक्ष रखने की बात आई तो उनके विधायकों ने बैठक में आना ही जरूरी नहीं समझा। कांग्रेस पार्टी ने ऐसा कर, ओबीसी आरक्षण निर्धारण और निकाय चुनाव के गंभीर मुद्दे पर अपना गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाया है। कांग्रेस कभी भी संवैधानिक संस्थाओं और प्रक्रियाओं को लेकर सकारात्मक नहीं रही है और हमेशा इसका दुरुपयोग अपनी नकारात्मक राजनीति के लिए करती आई है।

उन्होंने 24 सितंबर को होने वाली प्रवर समिति की दूसरी बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस विधायकों से अपील की है। उन्होंने कहा कि सदन की ओर से एक माह में समिति को इस मुद्दे पर रिपोर्ट सौंपनी है, लिहाजा जनहित में उन्हें इस मुद्दे पर गंभीरता दिखानी चाहिए। मनवीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस जानती है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस की असलियत सामने आयेगी। भाजपा पिछली बार की तरह इस बार भी अपने पिछले आंकड़े से अधिक जीत दर्ज करने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story