सीमांत सेवा फाउंडेशन का धारचूला में नेत्र शिविर
पिथौरागढ़, 6 दिसंबर (हि.स.)। ब्लॉक सभागार धारचूला में शनिवार को सीमांत सेवा फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ढाई सौ लोगों के नेत्रों के परीक्षण किए गए। 90 लोगों को निशुल्क नजदीक के चश्मा, 100 लोगों को दवा वितरित किया गया।
ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉक्टर अभिलाष ने बताया कि शिविर में 10 लोगों के आंख में मांस बढ़ना पाया गया। 70 लोगों में मोतियाबिंदु पाया गया। जिसमें 66 मरीजों को सीमांत अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए लाया गया है। इस दौरान फार्मासिस्ट पंकज पंत आयुष्मान को-ऑर्डिनेटर पंकज कुमार, गौरव बोरा व मल्टी टास्किंग देवेंद्र भट्ट राजेंद्र उप्रेती राजेंद्र बोरा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष दरियाल

