सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने वीसी के माध्यम से रानीबाग-हनुमानगढ़ी तक बनने वाले रोपवे की समीक्षा की

WhatsApp Channel Join Now

हल्द्वानी, 21 नवंबर (हि.स.)। सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने वीसी के माध्यम से रानीबाग-हनुमानगढी (नैनीताल) तक बनने वाले रोपवे पर समीक्षा की।

समीक्षा में आयुक्त श्री दीपक रावत ने बताया कि कन्सलटेंट के माध्यम से रोपवे के अलाइनमेंट के साथ ही भूमि की उपलब्धता के साथ ही किन-किन स्थानों पर रोपवे के स्टेशन बनाये जाने हैं। पर्यटकों को सुगम यात्रा किस प्रकार से कराई जायेगी, इन सभी बातों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा भविष्य में निर्णय लिया जायेगा कि कहां रोपवे के स्टेशन बनाये जाने हैं। साथ ही विभिन्न सरकारी विभाग की भूमि लीज पर ली जायेगी, इस पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि रोपवे स्टेशनों में जरूरत को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था भी की जायेगी। आयुक्त ने कहा कि रानीबाग-नैनीताल रोपवे बनने से पर्यटक बगैर किसी जाम के रानीबाग से नैनीताल का सफर पूरा कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

Share this story