विधिक प्राधिकरण के सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

विधिक प्राधिकरण के सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
विधिक प्राधिकरण के सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण


- जिला कारागार में बंद क्षमता से अधिक बंदियों की संख्या सहित विभिन्न विषयों पर की चर्चा

नैनीताल, 13 मार्च (हि.स.)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रदीपमणि त्रिपाठी ने बुधवार को जिला कारागार नैनीताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कारागार के अधिकारियों से वार्ता कर आधारभूत समस्याओं एवं एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रावधानित अपराधों से संबंधित मामलों में निरुद्ध बंदियों की संख्या एवं व्यवस्थाओं आदि के साथ कारागार में क्षमता से अधिक निरुद्ध बंदियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने कारागार स्थित पाकशाला, बंदियों की बैरक, ई-प्रीजन कक्ष, फार्मेसी व विधिक सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा जेल में पीएलवी यानी पराविधिक स्वयं सेवक के किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सैयद गुफरान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव बीनू गुल्यानी, प्रशिक्षु न्यायाधीश नवीन राणा, तान्या मिड्ढा, कारागार अधीक्षक संजीव सिंह ह्यांकी, वरिष्ठ अधिवक्ता सोहन तिवारी एवं बाला विदुषी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story