बहुउद्देशीय सहकारी समिति जखोल के सचिव नौकरी से बर्खास्त

WhatsApp Channel Join Now

वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर हुई बड़ी कार्रवाई

उत्तरकाशी, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले के मोरी के जखोल बहुउद्देशीय सहकारी समिति लि. के तत्कालीन सचिव अरविन्द बसियाल को विभागीय जांच में वित्तीय अनियमितता पाए जाने के बाद अब उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

मामला जनपद के मोरी विकास खंड के जखोल में सहकारिता विभाग के अन्तर्गत संचालित बहुद्देशीय सहकारी समिति लि० पूर्व में कार्यरत सचिव अरविन्द बसियाल को वित्तीय अनियमितताओं को लेकर निलंबित कर दिया गया था। इस संबंध में जिले के सहायक उपनिबंधक सहकारिता समिति ने बताया कि ग्रामीण बचत केन्द्र, जखोल तथा जखोल समिति के सांकरी में संचालित उपकेन्द्र सांकरी ग्रामीण बचत केन्द्र, सांकरी में वित्तीय अनियमितता एवं गबन के आरोप अरविन्द बसियाल पर लगे थे। जिसकी गहन विभागीय जांच सहकारिता विभाग के विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने की। विभिन्न स्तरों पर की गई विभागीय जांचों में अरविन्द बसियाल को जखोल बहुद्देशीय सहकारी समिति लि० जखोल एवं जखोल समिति के ग्रामीण बचत केन्द्र, जखोल तथा जखोल समिति के सांकरी में संचालित उपकेन्द्र सांकरी ग्रामीण बचत केन्द्र, सांकरी में वित्तीय अनियमितता एवं गबन का दोषी पाया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अरविन्द बसियाल को उनकी सेवा से तत्काल बर्खास्त कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story