विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर सचिव ने जताई नाराजगी

विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर सचिव ने जताई नाराजगी
WhatsApp Channel Join Now
विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर सचिव ने जताई नाराजगी


नैनीताल, 25 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के पेयजल व परिवहन विभागों के सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने गुरुवार को नैनीताल क्लब में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, वाह्य सहायतित विकास योजनाओं की प्रगति और जिला योजना में आवंटित बजट को शत-प्रतिशत खर्च करने के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में सचिव ह्यांकी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जिला नियोजन समिति द्वारा समय से योजनाओं की स्वीकृति मिलने व धनराशि अवमुक्त होने के बावजूद प्राप्त धनराशि को वित्तीय वर्ष में खर्च नहीं कर पाना को क्षमा करने योग्य नहीं है। उन्होंने लोनिवि और पेयजल निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताई व इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने इसे बेहद अपमानजनक बताया कि शासन से सचिवों को जिला योजना की समीक्षा के लिए आना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला योजना का पैसा आते ही एक सप्ताह के भीतर विभागों को आवंटित कर दिया जाए। समस्त विभागीय अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी के परिप्रेक्ष्य में जिला योजना से प्राप्त बजट को चालू वित्तीय वर्ष में ही शत-प्रतिशत खर्च कर दिया जाए और साथ ही उच्च गुणवत्ता युक्त विकास कार्यों का निर्माण किया जाए।

बैठक में पेयजल निगम के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जिला योजनांतर्गत उनको 2 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध हुई थी जिनमें से 80 लाख की धनराशि खर्च कर दी गई है और 60 लाख रुपये के बिल कार्यालय में लंबित हैं।

बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को तत्परता के साथ लंबित कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में लोकसभा चुनाव भी होने हैं, जिसके सफल संपादन के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को कार्य की व्यस्तता रहेगी, इसलिए प्राथमिकता के साथ जिला योजना के अवशेष कार्य को पूर्ण करने के साथ ही जिला योजना की धनराशि को शत-प्रतिशत खर्च करना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story