सचिवालय कार्मिकों ने निकाली मतदाता आभार रैली
देहरादून, 27 मई (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में सोमवार को सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब की ओर से मतदाता आभार रैली निकाली गयी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर मतदाता आभार रैली का शुभारंभ किया। आभार रैली सचिवालय एटीएम चौक से प्रारंभ होकर सचिवालय के चारों ओर एक पूरा चक्कर लगाकर एटीएम चौक पर समाप्त हुई।
इसमें पुरुष वर्ग के 60 प्लस आयु समूह में प्रथम स्थान जीएन पंत, 50 प्लस वर्ग में ललित चंद्र जोशी, 40 प्लस आयु में शोबन सिंह, 30 प्लस में दिनेश चंद्र और ओपन वर्ग में कुशल सिंह प्रथम स्थान पर रहे।
महिला आयु वर्ग में-
समूह में 50 प्लस में गोदावरी रावत, 40 प्लस में श्रीमती उषा ध्यानी, 30 प्लस में अल्का पटवाल, ओपन वर्ग में शालिनी नेगी की ओर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ललित चन्द्र जोशी, महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, उपाध्यक्ष रीता कौल, कोषाध्यक्ष दिनेश घींगा, संयुक्त सचिव सुभाष लोहनी, तुलसी प्रसाद पचौली, चंद्रशेखर, सचिवालय संघ के महासचिव राकेश जोशी, उपाध्यक्ष जीत मणि पैन्युली सहित सहित सचिवालय परिवार और राजभवन के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।