सचिवालय कप 2024 : 22 सितंबर से अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
देहरादून, 21 सितम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा सचिवालय कप 2024 के अंतर्गत अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 22 सितंबर से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार काे प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता आयाेजित की गई।
प्रतियाेगिता के मैच महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड रायपुर, अश्मित क्रिकेट ग्राउंड दूधली, दून क्रिकेट ग्राउंड कुआंवाला और मामस क्रिकेट ग्राउंड, रायवाला में खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में कुल 32 पुरुष एवं 9 महिला टीमों के 650 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 22 सितंबर को प्रात: 10 बजे वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा काऊ, मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगोली, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश वार्ता में सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से राजेंद्र रतूड़ी, रविन्द्र सिंह, अतुल कुमार, विनोद शर्मा, मनोज भट्ट, सुधांशु राणा अनुज शेखर चमोली सहित कई अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।