वीरभट्टी में सील किया गया मदरसा किया गया ध्वस्त

WhatsApp Channel Join Now
वीरभट्टी में सील किया गया मदरसा किया गया ध्वस्त


नैनीताल, 02 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के ज्योलीकोट क्षेत्र में पिछले महीने 8 अक्टूबर को वीरभट्टी पुल के पास एक अवैध रूप से चल रहे मदरसे को सील किया गया था। अब नैनीताल जिला प्रशासन ने गुरुवार को इस अवैध मदरसे को बुल्डोजर से ढहा दिया है।

अंजुमन इकरा नाम से वर्ष 2010 से कक्षा 5 तक के मुस्लिम बच्चों के लिये संचालित इस अवैध मदरसे में पढ़ने वाले एक छात्र के परिजनों ने नैनीताल के डीएम को गोपनीय पत्र लिखकर यहां अवैध गतिविधियों और बच्चों के शोषण की शिकायत की थी। इस पर बीते माह 8 अक्टूबर को जिला प्रशासन को वीरभट्टी के इस मदरसे में अवैध गतिविधियां चलने और बच्चों का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न होने की शिकायतें मिली थीं। इसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने इस मदरसे पर छापा मारा तो मदरसे में बच्चों के साथ कुकर्म करने, उन्हें अश्लील फिल्में दिखाये जाने, उनके स्वास्थ्य का ध्यान न रखे जाने व गंदा पानी पिलाये जाने के आरोपों की पुष्टि हुई थी।

यहां रहने वाले छात्रों ने बताया था कि मदरसे के मौलवी के बेटे इब्राहिम के द्वारा उन्हें मारपीट या मदरसे में होने वाली बातों की जानकारी अपने परिजनों को देने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी। मदरसे के छात्रों ने बताया था कि मदरसे में शाम को उन्हें एलईडी टीवी में मौलाना और उनके बेटे के द्वारा पॉर्न यानी अश्लील वीडियो दिखाए जाते थे। ऐसे में जिला प्रशासन ने इस अवैध रूप से संचालित व अवैधानिक गतिविधियों के साथ संचालित मदरसे से 24 बच्चों को मुक्त कराया था।

गुरुवार को अवैध मदरसे के साथ ही यहां अवैध रूप से बनाए गए आधा दर्जन शौचालय और टिन शेड भी बुल्डोजर के माध्यम से ध्वस्त कर दिये गये हैं। बताया गया है कि यह मदरसा सरकार द्वारा मस्जिद के लिये दी गयी भूमि पर अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। आगे मुक्त करायी गयी सरकारी भूमि को नियमानुसार सामाजिक कार्यों में इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है।

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि अवैध रूप से बनाए गए इस मदरसे के संचालकों को नोटिस जारी कर जमीन के दस्तावेज दिखाने को कहा गया था, लेकिन असंतुष्ट होने पर मदरसे के संचालकों को अवैध निर्माण खुद तोड़ने के निर्देश दिए गये थे, लेकिन नहीं तोड़े जाने के बाद आज इसे बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story