(अपडेट) एसडीआरएफ ने जलभराव में फंसे 65 लोगों को सुरक्षित निकाला

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) एसडीआरएफ ने जलभराव में फंसे 65 लोगों को सुरक्षित निकाला


देहरादून, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड में बारिश लगातार कहर ढाह रही है। बारिश से कहीं पुल अथवा सड़क बहा ले जा रही है तो कहीं मकान डूबो दे रही है। उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत आजाद नगर में बुधवार को ऐसी ही घटना सामने आई। जलभराव होने के बाद मकानों में फंसे लोगों को एसडीआरएफ ने 65 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान प्राथमिक विद्यालय में बने शिविर में पहुंचा दिया है।

दरअसल, रुद्रपुर के आजाद नगर में बुधवार को अतिवृ‌ष्टि से दो मकानों में जलभराव हो गया। इन घराें में कुछ लोग फंस गए। जानकारी होने पर आपदा कंट्रोल रूम उधमसिंहनगर ने एसडीआरएफ को सूचित किया। सूचना मिलते ही रुद्रपुर से निरीक्षक बालम सिंह बजेली के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम राफ्ट व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया और राफ्ट की सहायता से वहां फंसे 65 लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story