एसडीआरएफ ने बर्फबारी में फंसे 25 लोगों ने बाहर निकाला

एसडीआरएफ ने बर्फबारी में फंसे 25 लोगों ने बाहर निकाला
WhatsApp Channel Join Now
एसडीआरएफ ने बर्फबारी में फंसे 25 लोगों ने बाहर निकाला


देहरादून, 05 फरवरी (हि.स.)। बारिश और बर्फबारी जहां पर्यटकों के लिए मौज मस्ती है वहीं कइयों के लिए यह समस्या बन जाती है। बर्फ का आनंद लेने गए पर्यटक वाहन समेत फंस गए और फिसलन के कारण उनके वाहन नही निकल पा रहे थे।

चकराता थाना ने एसडीआरएफ को इसकी जानकारी दी गई कि त्यूणी मोटर मार्ग पर चकराता से लगभग 12 किलोमीटर आगे एक वाहन बर्फबारी से फंस गया है जो निकल नहीं पा रहा है। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां लगभग छह-सात वाहन फंसे हुए दिखाई दिए। टीम ने इन वाहनों को सुरक्षित किनारे लगवाकर अन्य वाहनों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story