एसडीआरएफ ने पुलिस जवानों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
रुद्रप्रयाग, 18 फरवरी (हि.स.)। एसडीआरएफ के जवानों ने पुलिस लाइन में तैनात कार्मिकों को आपदा प्रबंधन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। पुलिस जवानों को आपदाओं के प्रकार व बचाव के उपाय के गुर सिखाकर उनका अभ्यास भी कराया गया।
प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन विकास पुंडीर ने जनपद में तैनात एसडीआरएफ से समन्वय स्थापित कर पुलिस लाइन में नियुक्त कार्मिकों को आपदा प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण प्रदान कराया। एसडीआरएफ टीम ने पुलिस जवानों को होने वाली आपदाओं के प्रकार व बचाव के उपाय, विभिन्न प्रकार की रोप को एंकरिंग, गांठों को लगाना, रेस्क्यू से पूर्व स्वयं की सुरक्षा के कृष्टिगत मजबूत बेस तैयार किए जाने, चट्टान से रैपलिंग, स्ट्रेचर की सहायता से घायल को ऊपर लाए जाने, प्राथमिक उपचार, वैकल्पिक स्ट्रेचर से कैरी किए जाने के विभिन्न तरीकों का प्रशिक्षण दिया। साथ ही आपदा में बचाव कार्य किये जाने सम्बन्धी उपकरणों के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान खोज बचाव के विभिन्न तरीकों का डेमो दिखाकर आपदा राहत बचाव कार्य का अभ्यास भी कराया गया। पुलिस लाइन में नियुक्त कार्मिकों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित डिमरी
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।