अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर एसडीआरएफ जवान ने लहराया भारतीय ध्वज

अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर एसडीआरएफ जवान ने लहराया भारतीय ध्वज
WhatsApp Channel Join Now
अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर एसडीआरएफ जवान ने लहराया भारतीय ध्वज


अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर एसडीआरएफ जवान ने लहराया भारतीय ध्वज


अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर एसडीआरएफ जवान ने लहराया भारतीय ध्वज


देहरादून, 30 जनवरी (हि.स.)। एसडीआरएफ पुलिस के जवान राजेन्द्र नाथ ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर भारतीय ध्वज लहराकर देश और उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है।

एसडीआरएफ मुख्य आरक्षी राजेन्द्र सिंह नाथ 29 जनवरी को समय प्रातः 11:30 बजे (दक्षिण अमेरिका समयानुसार) दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के अर्जेंटीना में स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट अंकोकागुआ (6961 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह किया।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार की ओर से सफलतापूर्वक आरोहण करने के लिए मुख्य आरक्षी राजेन्द्रनाथ की सराहना की। देश व उत्तराखंड पुलिस का नाम गौरवान्वित किये जाने पर पुलिस महानिदेशक की ओर से शुभकामनाएं देते हुए 10,000 के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने कहा कि राजेन्द्र नाथ को सफल आरोहण के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन पर्वतारोहण अभियानों से प्राप्त अनुभव हाई एल्टीट्यूड एरिया में एसडीआरएफ की कार्यदक्षता व निपुणता बढ़ाने में अत्यंत सहायक होगा।

एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने राजेंद्र नाथ को दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर भारतीय और उत्तराखंड पुलिस का ध्वज लहराने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे अन्य कार्मिक भी लाभान्वित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story