डायरिया प्रभावित बंगाली कॉलोनी में एसडीएम तुषार सैनी ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
डायरिया प्रभावित बंगाली कॉलोनी में एसडीएम तुषार सैनी ने किया निरीक्षण


हल्द्वानी, 9 सितंबर (हि.स.)। लालकुआं क्षेत्र के डायरिया प्रभावित बंगाली कॉलोनी में उप जिला अधिकारी तुषार सैनी ने नगर पंचायत व प्रशासन की टीम सहित स्थलीय निरीक्षण किया और साफ सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य कैंप नियमित लगाने को कहा।

उपजिला अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि प्रभावित क्षेत्र में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। नगर पंचायत स्वास्थ्य विभाग और जल संस्थान को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पानी की जांच भी की गई है, जिसमें क्षेत्र का पानी पीने के योग्य स्वच्छ पाया गया है। इसके अलावा नगर पंचायत को साफ सफाई हेतु और अधिक प्रयास करने के निर्देशित किया गया है। साथ ही डायरिया के प्रभाव फैलने से रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है।

गौरतलब है कि क्षेत्र में अब तक डायरिया के 18 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story